White प्यार बहुत हसीन चीज़ हैं
पर केवल एक हद तक
जब बात मां बाप की इज्जत पर आ जाए
तो कुछ अच्छा नहीं लगता है, ये प्यार ही बेवजह लगता है
एक लड़की प्यार निभाने में जी जान एक कर देती है
पर हर चीज की एक हद होती है
कोई उस लड़की से तो पूछे उस पर क्या बीत ती है
वो कैसे अपने दुखी बाप से नज़रे मिला सकती है
उसकी वजह से उसकी मां बाप की आंखों में आया आंसू
उसकी रूह को अन्दर से मार देता है
मारने के बाद उसके घरवालों पर कोई आवाज ना उठाए
इस वजह से वो मर भी नहीं सकती है
उसके गुनाह इतने बड़े है
की उसे मौत भी नकार देती है
पर वो लड़की भी क्या कर सकती है?
©krishanpriya
blank