सुनो!
तुम्हे भूल जाएंगे कि तेरा ये भुलावा अच्छा है।
तन्हा दरिया सी बहती रही बेखबर सी मै,
कि तुझमें ठहर जाएंगे ये सबाब अच्छा है।
ख्वाबों में तुझे ढूंढ पाएंगे कि ये ख़्वाब अच्छा है।
ख्यालों की बस्ती में बस तुझको बसाएंगे
कि मेरा ये ख़्याल अच्छा है।
©Rooh_Lost_Soul
#quotation #RoohLostSoul #Nojoto #nojotohindi