ये कहानी सुनकर आखे भर आयगी। | हिंदी Motivation Video

" ये कहानी सुनकर आखे भर आयगी। part1. यह कहानी है एक गरीब पिता और उसकी बेटी की। एक बार वह गरीब व्यक्ति अपनी बेटी को उसके स्कूल से लेकर शहर के एक महंगे होटल में पंहुचा। उस व्यक्ति ने फटे-पुराने कपड़े पहने हुए थे और उसकी बेटी स्कूल की ड्रेस पहनी हुयी थी। जब दोनों होटल के अंदर पहुंचे तो वेटर पूछा सर आप क्या खाना पसंद करेंगे आप अपना आर्डर बता दीजिये। तब उस व्यक्ति ने कहा की आप मेरे बेटी के लिए एक प्लेट पाव भाजी ले करके आ जाईये बस। वेटर ने कहा सर आप कुछ नहीं लेंगे, आपके लिए भी कुछ लेकर आऊ। तो गरीब व्यक्ति ने कहा मेरे लिए कुछ नहीं आज मेरी बेटी के लिए पार्टी है। मैंने इससे वादा किया था की “अगर तुम इस जिले में 10th Class में टॉप करोगी तो तुम्हे मैं सबसे महंगे होटल में पार्टी दूंगा” तो आप सिर्फ बच्चे के लिए पाव भाजी ले आईये। वेटर ये बात सुनते ही दौड़कर अपने मालिक के पास गया और बोला की सर आपसे एक छोटी सी Request है की आप मेरी सैलेरी से पैसा काट लेना लेकिन आज मैं चाहता हूँ की उस बच्ची के साथ उसके पिता को भी एक प्लेट पाव भाजी खिलाया जाये क्योकि उस बच्ची ने पुरे जिले में 10th Class में टॉप किया है। वह गरीब पिता है ज्यादा पैसे नहीं होंगे इसलिए कह रहा है सिर्फ बच्ची के लिए ले आओ ©motivational stories "

ये कहानी सुनकर आखे भर आयगी। part1. यह कहानी है एक गरीब पिता और उसकी बेटी की। एक बार वह गरीब व्यक्ति अपनी बेटी को उसके स्कूल से लेकर शहर के एक महंगे होटल में पंहुचा। उस व्यक्ति ने फटे-पुराने कपड़े पहने हुए थे और उसकी बेटी स्कूल की ड्रेस पहनी हुयी थी। जब दोनों होटल के अंदर पहुंचे तो वेटर पूछा सर आप क्या खाना पसंद करेंगे आप अपना आर्डर बता दीजिये। तब उस व्यक्ति ने कहा की आप मेरे बेटी के लिए एक प्लेट पाव भाजी ले करके आ जाईये बस। वेटर ने कहा सर आप कुछ नहीं लेंगे, आपके लिए भी कुछ लेकर आऊ। तो गरीब व्यक्ति ने कहा मेरे लिए कुछ नहीं आज मेरी बेटी के लिए पार्टी है। मैंने इससे वादा किया था की “अगर तुम इस जिले में 10th Class में टॉप करोगी तो तुम्हे मैं सबसे महंगे होटल में पार्टी दूंगा” तो आप सिर्फ बच्चे के लिए पाव भाजी ले आईये। वेटर ये बात सुनते ही दौड़कर अपने मालिक के पास गया और बोला की सर आपसे एक छोटी सी Request है की आप मेरी सैलेरी से पैसा काट लेना लेकिन आज मैं चाहता हूँ की उस बच्ची के साथ उसके पिता को भी एक प्लेट पाव भाजी खिलाया जाये क्योकि उस बच्ची ने पुरे जिले में 10th Class में टॉप किया है। वह गरीब पिता है ज्यादा पैसे नहीं होंगे इसलिए कह रहा है सिर्फ बच्ची के लिए ले आओ ©motivational stories

#Stories #motivatedthoughts #momdadlove #school_life @Pooja Udeshi a̶a̶j̶a̶d̶ p̶a̶r̶i̶n̶d̶e

People who shared love close

More like this

Trending Topic