ख्याल आया तेरे जुदाई का फ़िर मेरीआंख भर गई कुछ रि | हिंदी शायरी

"ख्याल आया तेरे जुदाई का फ़िर मेरीआंख भर गई कुछ रिश्ते राख हुए। यादें मुझमें ताउम्र ठहर गई।। कुछ उम्मीदें टूटी। कुछ ख्वाब अधूरे पडे बस तनहाई ही दिखी जहां तक नज़र गई।। कुछ जख्म दिल में लगे कुछ ख्वाहिशें मेरी मुझ में ही मर गई। ©मनु"

 ख्याल आया तेरे जुदाई का
फ़िर मेरीआंख भर गई 
कुछ रिश्ते राख हुए।
यादें मुझमें ताउम्र ठहर गई।।
कुछ उम्मीदें टूटी।
कुछ ख्वाब अधूरे पडे 
 बस तनहाई ही दिखी 
 जहां तक नज़र गई।।
कुछ जख्म दिल में लगे 
कुछ ख्वाहिशें मेरी 
मुझ में ही मर गई।

©मनु

ख्याल आया तेरे जुदाई का फ़िर मेरीआंख भर गई कुछ रिश्ते राख हुए। यादें मुझमें ताउम्र ठहर गई।। कुछ उम्मीदें टूटी। कुछ ख्वाब अधूरे पडे बस तनहाई ही दिखी जहां तक नज़र गई।। कुछ जख्म दिल में लगे कुछ ख्वाहिशें मेरी मुझ में ही मर गई। ©मनु

#TereHaathMein शायरी लव लव शायरी

People who shared love close

More like this

Trending Topic