Unsplash Dear दोस्त
तुम्हारा आज बहुत ख़ूबसूरत है....
हो सके तो इस आज को तुम भरपूर जियो....
ज़रूरी नहीं कि आने वाला कल जो फिर
तुम्हारा आज होगा, वो इतना खूबसूरत हो,
ज़रूरी नहीं कि तुम्हारा आने वाला कल
इस आज से बेहतर हो,
ज़रूरी नहीं कि जो आज तुम्हारे साथ हैं,
वो तुम्हारे आने वाले कल में भी तुम्हारे साथ हों,
ज़रूरी नहीं कि तुम जो आज हो,
आने वाले कल में भी तुम वो ही रहो।
हो सके तो इस आज को बेहतर बनाओ और
इस आज को खुलकर जियो ।
तुम्हारी
चेतना
©Chetna Vinay Tiwari
#leafbook
#प्यारभराप्रयास