मिलने से पहले बिछड़ गए हम,
कुछ पता ना चला कि किधर गए हम
उनके मिलने से मिली थी जिंदगी मुझको
उधर वह बिछड़ गए और इधर मर गए हम।
जुदाई का घूंट हमने भी पिया है
क्या बताएं कि कैसे जिया है।
जिन्हें देखकर मुस्कुराते थे कल,
आज उनसे निगाहें मिलते ही हम रो देते हैं।
हमेशा किस्मत किस्मत करने वाले लोग,
अक्सर खुद को खो देते हैं।
©Varun Dev jageshwar
किस्मत किस्मत करने वाले लोग...!