एक लड़की जब भी बाजार जाती एक पानी की बोतल खरीदती और उसे पीती यह सिलसिला काफी दिन चला पानी की बोतल को अपने ऊपर गुरुर हुआ की लड़की उसे पसंद करती है और यह गुरु काफी दिन चला फिर एक दिन लड़की ने अपने घर में आरओ प्लांट लगवा लिया अब लड़की बोतल से पानी न पीकर घर के आरओ प्लांट का पानी पीती है यह देखकर पानी की बोतल का घमंड टूटा और उसे एहसास हुआ की लड़की को जरूरत पानी की थी और बोतल उसे खुद से प्यार समझ बैठी
©author lucky
#Preying #विचार #nojoto #लव