White उसने कहा मुझसे की अब भूल जाओ तुम
अब हम तुम्हारे नहीं रहें, किसी और क़े हो गये है..!
सोचा अकेले मै ख़ुद में, अब कैसे कहें तुझे
ख़ुद क़े वादों का ख़्याल रखते, कैसे भूल गये है..!
इक वक़्त था ऐसा, कभी दूर रहें नहीं तुम
अब कहते हो आज तुम,भूल जा,हम दूर हो गये है..!
कितनी लड़ाईयाँ हुयी,बात नहीं करते हो तुम
अब बात ही नहीं करनी तुम्हें, देख दूर हो गये है..!!
©Shreyansh Gaurav
Welcome on Nojoto | नोजोटो पर आपका स्वागत है ❤️ Record Stories, Poetry, Experiences, Opinion on Nojoto. Waiting for your next story 😀 रिकॉर्ड करें कवितायें, कहानी, ज़िन्दगी के किस्से और अपने विचार । आपकी अगली रचना का इंतज़ार रहेगा ।