बेवफाई का आलम चढ़ा है ,
हर आईना (शख्स) बिखरता जा रहा है!(2)
उतरा है एक बिस्तरे का खुमार,
तो दूजे का चढ़ता जा रहा है!
टूटे हैं ही दिल के हालात भी,
फिर हाल संभालता जा रहा है!
ये नए दौर का इश्क़ चढ़ा है लोगों को, (2)
दौर चलता जा रहा है!
इश्क़ बदलता जा रहा है।
©kessi dhaker
#IntimateLove