कुछ तो है जो मुझे तेरी ओर खींच रहा है
समझूं या नादान बना रहूं
दर्पण भी क्यूं पराया सा लग रहा है
बस तुझमें ही क्यूं अर्पण होने का मन कर रहा है
कुछ तो है जों अनसुलझा सा नज़र आ रहा है
हादसे शायद यूं ही नहीं होते इस जीवन में
कुछ तो है जो अपनी ओर अब खींच रहा है
इक रहस्य
©Sarita Kumari Ravidas
#TiTLi इक रहस्य #Nojoto #Poetry #whastappstatus हिंदी कविता कविताएं कविता कोश कविता