मंजिले बड़ी जिद्दी होती है
, हासिल कहां नसीब से होती है।
मगर वहां तूफान भी हार जाते है,
जहां कस्तिया जिद्द पर होती है।।
भरोसा ईश्वर पर है, तो जो लिखा है
तकदीर में वो ही पाओगे,
मगर भरोसा अगर खुद पर है,
तो ईश्वर वहीं लिखेगा
जो आप चाहोगे ।।💯💯
©Soniya baghari
#BadhtiZindagi