लगा था बुरा,जब आपने डांटा था मुझे
लगा था बुरा,जब आपने समझाया था मुझे
सोची शायद समझते नही है आप मुझे
लेकिन भूल गयी की गुरु है आप मेरे
गुरु तो हम विद्य्यार्थियो के दिमाग है
गुरु हि अपने बच्चो का सर्वशक्तिमान है
इनके हर एक डांट मे हमलोग का कुछ सुधार है
तभी तो ईस्वर के बाद गुरु का स्थान है
इनके सहारे से हि मेरा सपना सकार है
इनके आशिर्वाद से हि मेरा मन्जिल भी पास है
अभारी हु मै उनकी,जिन्होने भारी बनाया है मुझे
शुक्र्यादा है भगवान का,जिन्होने ऐसे गुरु से मिलाया है मुझे
😊💯🙏
ःHAPPY BIRTHDAY SIRः
©Khushi Tiwari
#TheTeacher Happy birthday to my English mentor sir... @samandar Speaks 😊🙏🎂