ईश्क करना गुनाह है तो
सजा सुना दे तु
इतना बदल कैसे गए
वजह बता दे तु
क्या इतना कमजोर था हमारा प्यार ?
जो इतनी आसानी से तोल लिया
कोई मोल नही था हमारे प्यार का
फिर भी तुमने मुह मोड लिया!
कैसे आसान है अपनो से दूर जाना ?
वो रास्ता बता दे तु!
इतना बदल कैसे गए ?
वजह बता दे तु
अंजान रास्ते एक करने थे
पर तुम तो मुझसे ही अंजान हो गए!
क्या मजबूरी थी
जो इतना दूर चले गए!
वक्त से दूरी थी
या
फिर कोई मजबूरी थी
है अगर कोई बात तो बता दे तु
इतना बदल कैसे गए ?
वजह बता दे तु !
वजह बता दे तु!
©shanti
#holdmyhand