हम कुछ भी खोना नहीं चाहते थे
ना रिश्तें, ना खुशियाँ, ना सपने, ना खुद को
मगर ना चाहते हुए भी मैंने सब कुछ खो दिया,
अब तो कुछ पाने की कुछ चाहने की
उम्मीद ही छोड़ दी है क्योंकि हम थक गए है
किस्मत से लड़ते-लड़ते
अपनो से समझौता करते-करते,
रिश्तों को बचाते-बचाते,
आखिर कब तक और कहाँ तक लड़ते,
कभी तो हमारे साथ भी अच्छा होगा
कभी तो मेरे हिस्से में भी खुशियाँ आएगी,
एक दिन सब ठीक हो जाएगा,
बस यही सोच कर किसी से बहस नहीं करते
बस मौन हो जाते है
खुद को मना लेते है और समझा लेते है..!
©Matangi Upadhyay( चिंका )
कुछ भी खोना नहीं चाहते थे 🤔
#matangiupadhyay #Love #Nojoto