White निर्भय हो जिंदगी, तो जिंदगी हैं
निरोग हो जीवन, तो हर खुशी हैं
हर एक को पता है, इसकी अहमियत
फिर भी आलस में दिन बिताते हैं
स्वस्थ जीवन ही, निर्भयता प्रदान करती हैं
ये हमारे पूर्वज समझते थे, और हमें समझाते हैं
इस लिए तरह तरह के खेल खिलाते थे
अब मोबाइल में बंद पड़ी जिंदगी जड़ता को दर्शाती हैं
छोटे छोटे बच्चों को, बड़ी बिमारी लग जाती हैं
चलो हम मिलके इस आलस को भगाते हैं
मोबाइल से निकल कर खेल कूद के जीवन को फिर अपनाते हैं
आओ खेले और खिलाए स्वस्थ जीवन की दिनचर्या बनाए
स्वस्थ रहे मस्त रहे
©suresh raj
#life_quotes