White वक्त बता देता है कि कौन कैसा है,
दुनियां में इंसानियत नहीं बस पैसा है,
हमने भी देखा है लोगों को एहमियत देकर,
लोभी वक्त मिलते ही सब भुला देता है,
जिसकी जी हजूरी में उम्र गुजार दी,
उस इंसान के लिए तो सब पैसा है,
वक्त बता देता है कि................!
हर वक्त उसके इसरो पर वक्त बिताया,
उसके कहने पर अपना हाल गवाया,
देखा नहीं कभी कि मेरी तपतीस कैसी है,
मैंने उसकी हर बात पर हामी बनाया,
"रसिक" ना समझा कि वो भी ऐसा है,
वक्त बता देता हैं कि...............!
वक्त बता देता है कि......!