कितना है दर्द मेरे सीने में
कैसे बताऊं,
अब बदल गया जो अंदाज़ मेरा
कैसे दिखाऊं,
कभी अपना तो कभी पराया
जो चाहे बनाया मुझे,
पर उसकी
जो तस्वीर दिल में है...
आखिर खुद से ही
कैसे छिपाऊं,
अब तो एक ही हसरत है,
काश...
मैं इस दुनियां से चला जाऊं।
©crazy
#AloneInCity