"White "कई बार जब तकलीफ़ बढ़ जाती है और
हम बहुत मजबूत होते हुए भी रो देते हैं।
उस वक्त हम वाकई मज़बूत हो जाते हैं।
याद रखना आपका किसी दुख पर रोना,
आपके कमज़ोर होने को नहीं दर्शाता,
बल्कि आपका रोना आपको और
ज़्यादा मजबूत बनने के लिए
एक नई और सही दिशा प्रदान करता है।"
©Meena Singh Meen
"