मां तू मेरे सपनों में रोज आती है।
तेरी याद मुझे दिन रात सताती है।
तेरा राजा तुझसे बहुत दूर है मां ।
पर क्या करूं तेरा राजा मजबूर है मां ।
मां कुछ पैसे कमाने शहर आया हूं ।
गांव से सिर्फ तेरी याद लेकर आया हूं ।
मां तू मेरे सपनों में रोज आती है।
तेरी याद मुझे दिन रात आती है
तेरा हाथ का बना खाना खाने को तरस गया हूं ।
शर्मा जी का टिफिन खा खा के थक गया हूं।
बहुत याद आती तेरी राई जीरे वाली दाल की
वह करी और सब्जी टमाटर लाल की।
मां तू मेरे सपना में रोज आती है
तेरी याद मुझे दिन रात सताती है।
r.k Sen
meri ma meri jaan