वो एक दोस्त......
जो बेवजह ही बन गया
न school से
न college से
न कोई common friend के जरिए से
भीड़ में मिला ,
तंनहाही का प्रेमी
मेरे बावले सवालो में उलझ कर
अपने सुझाव मुझे दे गया।
बस यूँ ही जिन्दगी के सफ़र में मिल गया
नया तजुर्बा दे गया
बहुत कुछ सीखा मैंने
खुदा खुश रखना उस इंसान को
रब दी नसीहत दे गया
जैसे खुदा का बंदा कुछ अनकहा कह गया
जो मुझे---- " मुझ "से मिला के चला गया
Self - love का खूबसूरत पाठ पढ़ा गया
©Roohdaariyan
#roohdaariyan
#Life