कल ऑफिस में चाय पर लड़ाई हो गई !
हुआ कुछ यूं ,खबर किचेन में गैस खतम होने की उड़ी ।
पहले तो शांत रहे सब, की शायद खबर झूठी हो।।
बजे ग्यारह जैसे ही सबको लगी तलब चाय की।
किसीने पूछा चाय कहां है,भाई ग्यारह हो गया।।
आई आबाज सिलेंडर में तो गैस नहीं हैं ।
आबज के साथ ही हाहाकार मच गया ।।
चाय ना मिली तो काम नहीं होगा।
अब आदत डाल दी,जो चाय की,
तो चाय तो चाहिए ही हैं।।
किसी ने बोला जिसे पीना हैं बाहर से मंगा लो ।
अरे एक दिन का काम कैसे भी चला लो ।।
गुजने लगा कमरा तरह-तरह की बातो से !
क्यों मंगाए,चाय तो कंपनी देती है।
अरे-अरे कटते रूपय पूरे चार हैं ।।
कोई सीनियर को मैसेज करो,चाय मिलेगी ।
काम तब ही होगा,बिना चाय के काम हमसे न होगा ।।
मैसेज की बात पर लेडी स्टाफ मान गया ।
पर मैसेज कौन करे यहां पर सन्नाटा छा गया।।
टीम लीडर कहां हैं,बो आगे बढ़े ।
स्टाफ की चाय का कुछ इंतजाम करे ।।
टीम लीडर आगे बढ़ी नहीं।
बात भी बही थम गई ।।
कुछ ने बाहर से मंगा ली ।
कुछ बिना चाय के ही रह गए ।।
©Tarkeshav Sharma
#NationalChaiDay #tealover