White उसके एक इशारे पर मैं मौत से लड़ जाता था
वो कहता था ये करना है और मैं वो कर जाता था।
आज अगर वो दूर भी हो जाए तो भी फर्क नही पड़ता
जिसका जवाब न आने पर दिल जख्मों से भर जाता था।
जलन नही खोफ था उससे जुदा हो जाने का
वो जिससे भी हस कर मिलता था दिल डर जाता था।
©Neelam jangra
#sunset_time