इस दुनिया मे बस द्वंद चल रहा है। लोग एक दूसरे को गलत साबित करने मे लगे हुए है दर्शन मे दर्शनिक, विज्ञान मे वैज्ञानिक
हिंदी मे लेखक , गणित मे गणितज्ञ,एक देश दूसरे देश को, एक धर्म दूसरे धर्म को, एक समाज दूसरे समाज को,एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को, यहा तक अपने खुद के विचार आपस मे लड़ रहे है, तो ये कहना गलत नही होगा की दुनिया मे बस झगडा ही चल रहा है।
©Shivanand Yadav
#जिंदगी #द्वंद