आज की ख्वाहिश की बस तुमसे मुलाकात हो जाए।
बस एक नजर का दीदार नसीब हो जाए
बस देख लू ,मै तेरी आंखों में वो सब जो, तुम लबों से कह न पाए।
बस तुम से एक मुलाकात हो जाए
चाहे तुम कुछ कहो न कहो ,
खामोश ही सही बस नजरो से नजरो
की बात हो जाए ।
आज बस तुम से एक मुलाकात हो जाए।।
©mehar
#एक मुलाकात