जब कभी खुद को अकेला पाओ
तो मुझे याद कर लेना
जब कभी जिंदगी में खुद को हताश पाओ
तो मुझे याद कर लेना
सुख में भले ही मुझे याद न करना
पर दुःख में मुझे भूल मत जाना
माना मैं तुम्हारे पास न रहूँ
पर दिल से तुम्हारे साथ रहूँगा
तुम मुझे याद करो न करो
मैं तुम्हें याद रखूँगा
©Chandra Mohan Singh
मैं तुम्हें याद रखूँगा
#sath