White हर मौसम हर मंजर तेरी याद में गुज़ार दिये
तुझसे एक बार भी बात तक न हुई;
सोचा था हर साल की तरह इस बार भी
इसी मौसम में फिर से देखेंगे तुझे.. लेकिन,
शायद इस बार हमसे कुछ ज्यादा ख़ता हुई
शायद ये ज़िंदगी भर का इंतज़ार कभी खत्म न होगा,
पर तुझे देखने की चाह में अब
एक काश तो लगाना ही होगा।।
©Himanshi Bharti
#sad_shayari Teri yaad ❣️