इश्क़ मोहब्बत प्यार की बातें
बाक़ी हैं सब बेकार की बातें..
यार ह्रदय में और उसकी यादें
यार बिना दिल अब ना लागे..
उफ़ ये जुदाई क़हर मचाये
यार बिना अब नींद ना आये..
दिल को सुकूँ दे ऐसी दवाई
ख़ुदा जहाँ में किसने बनाई..
यार मिला तो ऐसा हरजाई
टूटा दिल आवाज़ ना आई..
हाल है कैसा अब कैसे बतायें
जिया ना जाये और मौत ना आये..
Akhilesh dubey
©Akhilesh dubey
#titliyan