*।।अबकी बरस का जन्मदिन।।* गमगीन हालातो में खुशिय | हिंदी शायरी Video

"*।।अबकी बरस का जन्मदिन।।* गमगीन हालातो में खुशियों संग, टूटे दरख्त की छांव का अधूरा पन, भर रहा है, बीते बरस की काली यादों को, भर रहा है, दिल में पनपा सूनापन। कुछ लम्हें, कुछ यादें, कडवाहटें, निरंतर प्रतिघात कर रही जो, उस कल्पवृक्ष के जाने से, थोडी धुंधला गई, तुम्हारे मुस्कुराने से, कुछ खिल उठा है, यह शोक संतप्त मन । दुआ है, बनी रहे खुदा की रहमत, मुश्किलों में बढने का हौंसला रहे। हम तुम रहे साथ सदा, नई राह लेकर चले मन। इन्ही मंगलकामनाओ के साथ, मुबारक हो आपको अबकी बरस का जन्मदिन। - पवन के. वर्मा । 13-3-2023 जन्म दिवस पर आपके सुखद व आनंदित भविष्य के लिये अनंत मंगलकामनायें प्रिय अर्द्धांगिने। ©Pawan k verma "

*।।अबकी बरस का जन्मदिन।।* गमगीन हालातो में खुशियों संग, टूटे दरख्त की छांव का अधूरा पन, भर रहा है, बीते बरस की काली यादों को, भर रहा है, दिल में पनपा सूनापन। कुछ लम्हें, कुछ यादें, कडवाहटें, निरंतर प्रतिघात कर रही जो, उस कल्पवृक्ष के जाने से, थोडी धुंधला गई, तुम्हारे मुस्कुराने से, कुछ खिल उठा है, यह शोक संतप्त मन । दुआ है, बनी रहे खुदा की रहमत, मुश्किलों में बढने का हौंसला रहे। हम तुम रहे साथ सदा, नई राह लेकर चले मन। इन्ही मंगलकामनाओ के साथ, मुबारक हो आपको अबकी बरस का जन्मदिन। - पवन के. वर्मा । 13-3-2023 जन्म दिवस पर आपके सुखद व आनंदित भविष्य के लिये अनंत मंगलकामनायें प्रिय अर्द्धांगिने। ©Pawan k verma

जन्म दिवस

People who shared love close

More like this

Trending Topic