"वे तथाकथित ज्ञानी होकर भी,
तुम्हें श्मशान एवं कब्रिस्तान में,
अंतर होने का भ्रम ही फैलायेंगे,
परंतु अंतिम सत्य होता क्या है ?
यह बताना कदापि नही चाहेंगे,
जो कि यह सर्वविदित सत्य है,
श्मशान एवं कब्रिस्तान दोनों मात्र,
शरीर का अंत है अंतिम सत्य है।
©अदनासा-"