सिद्धांत चतुर्वेदी ने आगे कहा कि मैंने कास्टिंग डायरेक्टर से कहा कि मैं यह नहीं कर पाऊंगा. उन्होंने खड़े होकर कहा, 'पागल है, धर्म के साथ है 3 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट है. तो मैंने कहा, 'अगर अमिताभ बच्चन वहां होंगे, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ होंगे तो मुझे कौन देखेगा. अभिनेता ने कहा कि फिल्म में वह क्या कह रहे हैं यह समझने के लिए उनके पास डायलॉग की कम से कम दो लाइन तो होनी चाहिए.
©LoVE fOr eVer
#fisherman