HAPPY INDEPENDENCE DAY
वतन की आबरू तुमसे ही है,तुमसे ही हिन्दुस्तान है
तुमसे ही है तिरंगा,और तिरंगे की शान है
तुम्हारा केसर ख़ून तिरंगे में,तिरंगा तुम्हारी जान है
तुमसे ही हम हैं और हमारा अभिमान है
■■■
तुमसे ही सरजमीं है और यह सरजमीं सुरक्षित है
इसके हर कण की रक्षा में,तुम्हारा त्याग और बलिदान है
तुमसे ही यह अवसर है,आज यहाँ एकत्रित सबके
होंठों पे राष्ट्रगान है,दिल में तेरा सम्मान है
Written By
SUNIL KUMAR TIWARI
#Happy74thIndependenceDa
#KuchYaadUnheBhiKarlo
#terimitti