सबके जीवन में सुख, दु:ख होता है। दु:ख को याद करके हम अपने जीवन को कोसते हैं, कि हमारा जीवन नरक जैसा है।
भगवान ऐसा जीवन किसी को ना दे... "
सुख" जब तक हमारे जीवन में रहता है,तब तक हम उसे याद रखते हैं । फिर जैसे ही जीवन में दु:ख आता है, तो हम पिछले सारी दु:खों को सोच सोच के चिंतित रहने लगते है..... ,
और हम उस सुख को याद न करके दु:खों की दुनिया में हम लिन हो जाते हैं... जीवन उसी को कहते हैं जिसमे सुख , दु:ख दोनो है।
जिसके जीवन में दु:ख ना हो वो सुख का आनंद कभी ले ही नहीं सकता । इसलिए अपने जीवन को जिए, जीवन काटे नहीं। यह जीवन बहुत अनमोल है l
ये हर किसी को नहीं मिलती कई अच्छे कर्म किए हो तब जाकर ऐसी जीवन मिली है।
©shreya singh
#dearzindgi #Life