White आसमानों में देखकर जिसको बुलाता हूं,
वो मिल जाए अगर मैं आसमान हो जाऊं!!
राधा को पुकारूं और श्याम मिले,
इसी तरह मैं राधे श्याम हो जाऊं।
ये आकाशगंगा एक दिखती नहीं पूरी,
तुझे देख लूं और ब्रह्मांड हो जाऊं।
नज़र भर कर मिला करूं तुझसे हर रोज़,
मैं तेरा ही एक नाम हो जाऊं।
परिचित होकर एक दफा तुझसे देखूं फिर,
तेरी गलियों में गुमनाम हो जाऊं।
वृंदावन में बसेरा मिले और मिले तू,
तुम दोनों में ही मैं बलिहार जो जाऊं!
मैं बलिहार हो जाऊं!!
©Lamha