बारिशे
तेरे ख्यालों में खोया ही था की
न जाने कहा से आगयी ये बरिशे
फिर यादों के शहरों में चल दिए
लिए अपने दिल की ख्वाहिशें
धड़कने हो रही है बेसबर जो
तुझे मिलने की कर रही है फरमाइशें
ये बरसात मुझे रोक रही है
न जाने कैसी है ये साजिशें
पास होकर तू पास नही
मैं कर रहा हु तुझे मिलने की
..... हर मुमकिन कोशिशे
©Rashi
बारिशे
#rain #baarish #love #Memories #Shayari #Shaayari #RakeshShinde