White मैं उसके लिए अनजान थी
उसने अपना बनाया मुझे
यूं तो मैं किसी को अपना नहीं कहती
पर उसकी तो कुछ बात अलग है
मैं हमेशा खुद को आगे रखने वाली
यूं तो किसी से बंधना नहीं चाहती
लेकिन उसकी तो कुछ बात अलग है
अपनी सुनना अपनी मर्जी करने वाली
यूं तो किसी और की एक नहीं सुनती
पर उसकी तो कुछ बात अलग है
मैं ये नहीं कहती कि वो सबसे अलग है
लेकिन फिर भी...
उसकी तो कुछ बात अलग है।
©Miss Rk.
#love_shayari