White "हर ठिकाने पर मिलते हैं चेहरे नए,
किसी की हंसी, किसी की ख्वाबों के मेले।
रास्ते में मिले कई रंगीन पल,
हर मुसाफिर की है एक अलग कल।
चाहे हो वर्षा, या धूप की कड़ी,
दिल में बसी हो आशाओं की लड़ी।
जिन्दगी का सफर है एक अद्भुत यात्रा,
हर कदम पर मिलती है एक नई कथा।
आगे बढ़ते रहो, सपनो को लेकर,
जिंदगी की राहों में, खुद को पहचानकर।
हर मोड़ पर है एक नया सबक,
सफर में ही है असली जीवन का जादू।"
©Gudiyaaa
#Sad_Status #Motivational #viral #Quote #Nojoto