मेरी तरह जीने की हसरत पाल बैठे हैं वो,
कोई समझाओ मेरी तरह जीना उन्हें मौत से मिला देगा।
चीखेंगी सिसकियां बदलेंगी करवट रात भर,
शौर -अ -खामोशी उनकी रूह तक कपा देगा।
लगाएगी आवाज़ ख़ामोशी दीवारों की,
सवालों का तूफ़ान दिमाग में बवंडर मचा देगा।
घूमोगे टूटे ख्वाबों की लाश लिए कंधों पर,
दर्द -अ - जहन बदन का जर्रा जर्रा हिला देगा।
जरा होश में आओ ऐसी हसरतें ना पालो यार
ये हसरत जीना मेरी तरह तुम्हें जीना ही भुला देगा।
©chauhanpoetryhub
#Silence #हसरत#मौत#जिंदगी#nojoto