❤️❤️तूम हो अगर नदी तो मुझे अपना किनारा बना लेना,
ज़ब करे उड़ने का मन मुझे अपने पंखो पे सझा लेना,
ज़ब कभी हो भारी मन मुझे अपने अश्रु बना लेना,
मुस्कुराने का हो मन मुझे वजह बना लेना,शिकवे भी होंगे,
वादे भी दाव पर लगेंगे बस तूम अपना हाँथ ना छोड़ना,
मैं सब संभाल लूंगा बस तूम अपना साथ ना छोड़ना ❤️❤️
©vs raj
#saath