वो मेरे हाथ में नही इश्क की डोर अब छूट रही है
जिंदा तो हूं मगर सांसों की डोर अब टूट रही है
उसकी सगाई वाली बात ने ऐसा सितम किया है
बाहर से हूं अच्छा खासा अंदर से हर चीज अब टूट रही है
अब शायद मौत ही मुझे रास आए
ये जिंदगी तो मुझे हर तरह से अब लूट रही है
©shayar dilkash ~
#Connection #Nojoto