White
इन खाली रास्तों पर यूंही मुझे अकेले रहने दो,हूं थोड़ा परेशान पर फिर भी मुझे मेरी तन्हाई में ही रहने दो,माना कि ये आसान नहीं होगा टूटा है कुछ मुझमें,तो संभलना इतना आसान नहीं होगा,जानतीं हूं मानतीं हूं पर यूं दिल फेंक नहीं हूं जो, किसी एक के जातें ही किसी और से प्यार करूं। और
©गुमनाम शायर
zindagi sad shayari