#सीता तो नहीं मैं पर तुम्हारा मैं इंतजार करूंगी
मगर अपने आंचल पर तेरे नाम के सिवा
किसी और का नाम न लगने दूंगी..🖊️
#पार्वती तो नहीं पर तुम्हें दिल से चाहूंगी मगर
तुम्हें पाने के लिए हर जन्म तप करूंगी
और तुम्हारा आधा अंग बनूंगी..🖊️
#राधा तो नहीं मैं तुम्हारी प्रेमिका हूं मगर बिन फेरों
के भी मैं तेरी ही रहूंगी राधा रानी के जैसे