कोई भी परिवार सिर्फ रिश्तों के नाम से पूरा नहीं होता,
वो पूरा होता है रिश्तों को निभाने से,
जरूरत के वक्त अपनो के साथ खड़े होने से,
सोच ना भी मिले फिर भी एक दूसरे का साथ देने से,
अच्छे बुरे वक्त में एक दूसरे का सहारा बनने से,
कड़वाहट तो सभी रिश्तों में होती है लेकिन
जब सब साथ मिलकर चले तब बनता है परिवार।
No family is perfect but we have only one
Family..
♥️♥️
©Vinay Rajput
#family_love #family_forever
#Dil__ki__Aawaz @chauhanpoetryhub