यादें
सपनों की लहरो पे आती ये
यादें
आंखों के कोरो में चुपके से आके,
हंसती हंसाती बहलाती रुलाती जाती ये यादे।
कभी सांसो के तारों को तोडे और जोड़ें
अलग से बचा के सभी से छुपा के
ये आंखों के कोरो में चुपके से आके
हसती हंसाती बहलाती रुलाती
जाती ये यादें।।
©mona khan
#यादें❣️