White बादलों में छिप सा जाता हैं कभी, महसूस होता है मिट सा जाता हैं कभी। लम्हा ही तो है प्यार का यादों में होता है तो सिमट जाता हैं कभी। एक दूजे से मोहब्बत का इजहार करे भी तो कैसे, तुम मेरे हो यकीन है पर ये यकीन हिल सा जाता हैं कभी। हासिल नहीं हो तुम हमें, हम भी दूर है तुमसे भरोसा तो है पर डगमगा सा जाता हैं कभी।।
©Lovely Love
#turst #Love #Yakin