काश...
सिलसिला यूँ ही चलता रहे
सदा...
अपने इश्क़ के फसाने का,
कभी तुझे सताने,
का कभी तुझे मनाने का,
तेरी बातों में
बेवजह मुस्कुराने का
जिंदगी का हर रंग चुराने का,
बन्द पलकों के
देखे ख्वाबों को हकीकत तक
ले आने का,
तुझे अपना बनाने का
तेरी मजबूत बाहों में
सदियां बिताने का..।
#mohhbat
©Shahzada moin
#fyp