White कितना खूबसूरत है तुमको अपनी कल्पनाओं में बसाना
तुमको अपनी उस दुनिया का हिस्सा बनना जो निजी से भी निजी है
तुमको देखकर मुस्कुराना तुमको स्पर्श करना और पलके झुका कर तुम्हारी बाहों में समा जाना
और उससे ज्यादा खूबसूरत है उन एहसासो को शब्दो मे पिरो कर तुम्हारे लिए लिखना जिसे पढ़ तुम मुस्कुरा सको......❤️
©kiran pal
#मेरी कल्पनाओं की दुनिया