हर किसी से हर बात ना
बताया करो
हम राज कुछ रखो ऐसे
उनसे ही हमेशा अपनी हर बात बताया करो
जो ना समझे उसको ना समझाया करो
अगर ना मिले कोई साथी
जो तेरे दर्द को बांट सके
तो प्रभु से हाथ मिलाया करो
है वह भंडारी भरता सबके भंडार
उसे ही अपनी हर बात बताया करो
©Pinky Mishra