हां मेरी तकदीर हो तुम
हां मेरी तस्वीर हो तुम
मैं तुमको पढ़ भी सकता हूँ
मेरी लिखी हुई तहरीर हो तुम
मैं तुमसे दूर जा ना पाऊंगा
मेरे दिल पर लगी ज़ंजीर हो तुम
तुमको हर रोज़ पढ़के सोता हूँ
मेरे ख़ुवाबों की तावीर हो तुम
यूं तो चाहत के लाख किस्से हैं
भुला ना पाऊ जिसे हां वही तसवीर हो तुम
तुमसे सलमान आज कहता है
मैं रांझा हूं तो मेरी हीर हो तुम
©Salman Poet √ (سلمان)
मेरी तकदीर हो तुम #taqdeer #salmanpoet