White कुछ अधूरे ख़्वाब छोड़ गए हो मेरे कमरे में क | हिंदी Shayari

"White कुछ अधूरे ख़्वाब छोड़ गए हो मेरे कमरे में कुछ अधूरी-अधूरी सी बात छोड़ गए हो एहसासों की खुशबू बिखेर गए हो हर चीज़ में तुम्हारा अक्स दिखता हैं जैसे हर चीज़ में तुम्हारी परछाई छिपी हो ले जाओ आकर सब एक दफा, एक साथ मैं थक गई इन जज्बातों से अब मैं जल रही हुं इन ना दिखने वाले अंगारों से एक बार आकर सब पर पानी डाल जाओ बिखेर जाओ फिर एक दफा सारी यादों को मैं कोरा कागज़ थी जो तुमने लिखा मिटा जाओ बस इस से पहले के सांस हलक में अटक जाए तुम आकर अपना सब मुझसे वापस ले जाओ @deepalidp ©Deepali dp"

 White कुछ अधूरे ख़्वाब छोड़ गए हो मेरे कमरे में 
कुछ अधूरी-अधूरी सी बात छोड़ गए हो
एहसासों की खुशबू बिखेर गए हो 
हर चीज़ में तुम्हारा अक्स दिखता हैं 
जैसे हर चीज़ में तुम्हारी परछाई छिपी हो
ले जाओ आकर सब एक दफा, एक साथ
मैं थक गई इन जज्बातों से अब 
मैं जल रही हुं इन ना दिखने वाले अंगारों से
एक बार आकर सब पर पानी डाल जाओ
बिखेर जाओ फिर एक दफा सारी यादों को
मैं कोरा कागज़ थी जो तुमने लिखा मिटा जाओ
बस इस से पहले के सांस हलक में अटक जाए
तुम आकर अपना सब मुझसे वापस ले जाओ
@deepalidp

©Deepali dp

White कुछ अधूरे ख़्वाब छोड़ गए हो मेरे कमरे में कुछ अधूरी-अधूरी सी बात छोड़ गए हो एहसासों की खुशबू बिखेर गए हो हर चीज़ में तुम्हारा अक्स दिखता हैं जैसे हर चीज़ में तुम्हारी परछाई छिपी हो ले जाओ आकर सब एक दफा, एक साथ मैं थक गई इन जज्बातों से अब मैं जल रही हुं इन ना दिखने वाले अंगारों से एक बार आकर सब पर पानी डाल जाओ बिखेर जाओ फिर एक दफा सारी यादों को मैं कोरा कागज़ थी जो तुमने लिखा मिटा जाओ बस इस से पहले के सांस हलक में अटक जाए तुम आकर अपना सब मुझसे वापस ले जाओ @deepalidp ©Deepali dp

#Sad_Status #deepalidp #mojzamiracle #rahaterooh #Dilkibaatein

People who shared love close

More like this

Trending Topic