White कुछ अधूरे ख़्वाब छोड़ गए हो मेरे कमरे में
कुछ अधूरी-अधूरी सी बात छोड़ गए हो
एहसासों की खुशबू बिखेर गए हो
हर चीज़ में तुम्हारा अक्स दिखता हैं
जैसे हर चीज़ में तुम्हारी परछाई छिपी हो
ले जाओ आकर सब एक दफा, एक साथ
मैं थक गई इन जज्बातों से अब
मैं जल रही हुं इन ना दिखने वाले अंगारों से
एक बार आकर सब पर पानी डाल जाओ
बिखेर जाओ फिर एक दफा सारी यादों को
मैं कोरा कागज़ थी जो तुमने लिखा मिटा जाओ
बस इस से पहले के सांस हलक में अटक जाए
तुम आकर अपना सब मुझसे वापस ले जाओ
@deepalidp
©Deepali dp
#Sad_Status #deepalidp #mojzamiracle #rahaterooh #Dilkibaatein