"तुम खूबसूरत हो, तुम्हारे आने से पहले,
एक खाली तालाब था.
तुम्हारे आने के बाद कलम खिले,
एक गुलाब का पुष्प निकला,
मैने तालाब में हलचल देखी,
प्रेम की वो तंरगे देखी,
तुम्हारे आने से
मेरा तालाब भर गया.
मेरा प्रेमविहीन ह्रदय,
फिर प्रेम से सुगंधित हो गया.
©Ankit verma 'utkarsh'"